कम समय में करें अधिक तैयारी

पटना. कम समय में इंटर परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए जसपाल गेस पेपर से ही संभव है. पीढ़ी-दर-पीढ़ी पिछले 40 सालों से यह गेस पेपर अपने आप में सफल रहा है. बिहार के मार्केट में जसपाल गेस पेपर की भागीदरी 90 प्रतिशत है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक पटना द्वारा आयोजित परीक्षा ‘इंटरमीडिएट’ 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

पटना. कम समय में इंटर परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए जसपाल गेस पेपर से ही संभव है. पीढ़ी-दर-पीढ़ी पिछले 40 सालों से यह गेस पेपर अपने आप में सफल रहा है. बिहार के मार्केट में जसपाल गेस पेपर की भागीदरी 90 प्रतिशत है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक पटना द्वारा आयोजित परीक्षा ‘इंटरमीडिएट’ 2015 के लिए जसपाल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ए जसपाल गेस पेपर अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा तैयार किया गया है. यह गेस पेपर बिहार के पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है. आइएससी, आइए, आइकॉम परीक्षा 2015 के प्रत्येक विषयों के लिए अलग-अलग पुस्तक के रूप में तैयार यह गेस पेपर परीक्षा की तैयारी में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा. विदित है कि यह गेस पेपर पिछले 40 सालों से लोगों में पसंद किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पाठ्यक्रम एवं परीक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रख कर सरल और सहज तरीकों से तैयार उत्तर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है. यह पुस्तक अपनी पाठ्यक्रम एवं गुणवत्ता के कारण लगातार कई वर्षों से छात्रों का विश्वास प्राप्त करने में सफल रहा है. बीए, बीएससी, बीकॉम आदि परिक्षाओं के लिए भी यह गेस पेपर बहुत उपयुक्त पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version