जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में मौत

कटिहार. सड़क दुर्घटना में जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडल युवा संगठन प्रभारी अभय कुमार सिंह (38) की गुरुवार को मौत हो गयी. नये वर्ष में हृदय विदारक घटना की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली, वे सन्न रह गये. युवा नेता की मौत से जदयू ही नहीं, अन्य दलों के नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:03 PM

कटिहार. सड़क दुर्घटना में जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडल युवा संगठन प्रभारी अभय कुमार सिंह (38) की गुरुवार को मौत हो गयी. नये वर्ष में हृदय विदारक घटना की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली, वे सन्न रह गये. युवा नेता की मौत से जदयू ही नहीं, अन्य दलों के नेताओं में भी शोक है. उधर, गाड़ी में उनके साथ बैठे अन्य लोग भी घायल हो गये. सड़क दुर्घटना फलका-कोढ़ा मुख्य मार्ग की गेड़ाबाड़ी बस्ती के समीप बुधवार की रात करीब दस बजे हुई. फलका सोहथा के ईंट-भट्ठा मालिक मनोज कुमार मंडल पूर्व मुखिया के भट्ठे से पिकनिक मनाकर चार पहिया वाहन से अभय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सोनू झा, डब्ल्यू दुबे एक साथ लौट रहे थे. गाड़ी सोनू झा चला रहा था. इसी बीच गेड़ाबाड़ी बस्ती के समीप तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. इसमें जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह के जबड़े में पेड़ की टहनी शीशा तोड़कर घंस गयी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version