मारुति कार ने चार को कुचला, महिला की मौत
शिवसागर (रोहतास). रोहतास जिले के बड्डी ओपी क्षेत्र के आलमपुर में गुरुवार को एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है. बड्डी ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 40 […]
शिवसागर (रोहतास). रोहतास जिले के बड्डी ओपी क्षेत्र के आलमपुर में गुरुवार को एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है. बड्डी ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 40 वर्षीया वैजयंती देवी आलमपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करती थी. काम से लौटने के दौरान आलमपुर से सासाराम की ओर जा रही एक अनियंत्रित मारुति आल्टो कार ने उसे कुचल दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल वैजयंती देवी को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.