सीएम को भेजा धरना स्थल आर ब्लॉक का विकल्प
— शहर को जाम से निजात की कवायद– नगर विकास एवं आवास विभाग ने दो स्थलों का दिया प्रस्ताव– गर्दनीबाग थाने के समीप या गांधी मैदान के अंदर का एक कोना संवाददाता,पटनाआर ब्लॉक पर धरना से होने वाले जाम से निजात के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दो […]
— शहर को जाम से निजात की कवायद– नगर विकास एवं आवास विभाग ने दो स्थलों का दिया प्रस्ताव– गर्दनीबाग थाने के समीप या गांधी मैदान के अंदर का एक कोना संवाददाता,पटनाआर ब्लॉक पर धरना से होने वाले जाम से निजात के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दो स्थलों का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव गर्दनीबाग थाने के समीप या गांधी मैदान के अंदर का कोई कोना हो सकता है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पहला स्थल गर्दनीबाग थाने के समीप का कोई स्थल हो सकता है. अगर कभी आवश्यक हुआ, तो धरना को गर्दनीबाग स्टेडियम में करने की अनुमति दी जा सकती है,लेकिन यह नियमित नहीं हो. गर्दनीबाग स्टेडियम में धरना स्थल बनाये जाने से वहां होनेवाले खेल पर असर पड़ेगा. दूसरे धरना स्थल के रूप में गांधी मैदान के अंदर का कोई कोना (कारगिल चौक छोर)हो सकता है. विधानमंडल सत्र के दौरान औसतन 10 संघों का और आम दिनों में तीन से चार संघों का ऑर ब्लॉक पर प्रदर्शन होता है .