मंद बुद्धि छात्रा से रेप बना रहा था एमएमएस
पटना: इंटर की मंद बुद्धि एक छात्रा (18) को हॉस्टल के कमरे में बुला कर इंगलिश ऑनर्स के छात्र ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, छात्र ने मोबाइल से ईल एमएमएस बनाने की भी कोशिश की. घटना गुरुवार अपराह्न् 3.30 बजे की है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा वापस अपने घर पहुंची. उसने […]
पटना: इंटर की मंद बुद्धि एक छात्रा (18) को हॉस्टल के कमरे में बुला कर इंगलिश ऑनर्स के छात्र ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, छात्र ने मोबाइल से ईल एमएमएस बनाने की भी कोशिश की. घटना गुरुवार अपराह्न् 3.30 बजे की है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा वापस अपने घर पहुंची. उसने अपनी मां को बताया और फिर मामला थाने पहुंचा.
जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने तत्काल ममता हॉस्टल में छापेमारी कर आरोपित छात्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छात्र व छात्रा दोनों का बयान दर्ज किया है. नये साल के पहले ही दिन इस तरह की हरकत से पुलिस महकमे में हडकंप है.
मां के पूछने पर हुआ खुलासा
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के ममता हॉस्टल में रहनेवाला आशीष चंद्रा इंगलिश से ऑनर्स कर रहा है. मूल रूप से मझौलिया, पश्चिमी चंपारण का रहनेवाला आशीष काफी दिनों से घर गया हुआ था. गुरुवार को वह हॉस्टल आया. दिन में 3.30 बजे उसे इंटर की एक छात्रा दिखी, जिसे वह पहले से पहचानता था. उसके मंद बुद्धि के बारे में भी आशीष को जानकारी थी. इस दौरान मौका पाकर उसने छात्रा को इशारे से बुलाया और हॉस्टल के कमरे में लेकर चला गया. छात्र ने उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल की रिकॉर्डिग ऑन कर एमएमएस बनाने की कोशिश की. छात्र के चंगुल से छूट कर छात्रा अपने घर पहुंची. इस दौरान उसकी मां ने पूछा कि अब तक वह कहां थी. इस पर युवती ने घटना की जानकारी दी. उसकी मां उसे लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंची. पुलिस ने तत्काल एफआइआर दर्ज कर ममता हॉस्टल में छापेमारी कर आरोपित आशीष चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया.
नहीं हो सका रेकॉर्ड
पुलिस ने आशीष का मोबाइल जब्त किया है. मोबाइल में कुछ रेकॉर्ड नहीं हो सका था, लेकिन एमएमएस बनाने की कोशिश जरूर की गयी है. पुलिस ने छात्र व छात्रा दोनों का बयान दर्ज भी किया है और रेकॉर्ड भी. पुलिस शुक्रवार को छात्रा का मेडिकल करायेगी और कोर्ट में पेश कर 164 का बयान कराया जायेगा. वहीं, आरोपित छात्र ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया है.