आज छायेंगे बादल, कल बारिश होने की आशंका
पटना: राजधानी में कभी धूप, तो कभी छांव का सिलसिला जारी है. गुरुवार की सुबह अच्छी धूप खिली. इससे लोगों को लगा कि ठंड खत्म हो गयी. लेकिन, दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छाने शुरू हो गये. हालांकि, दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बुधवार की तुलना […]
पटना: राजधानी में कभी धूप, तो कभी छांव का सिलसिला जारी है. गुरुवार की सुबह अच्छी धूप खिली. इससे लोगों को लगा कि ठंड खत्म हो गयी. लेकिन, दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छाने शुरू हो गये.
हालांकि, दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बुधवार की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे, जिससे दिन का तापमान नीचे गिरेगा और ठंड थोड़ी बढ़ जायेगी. शनिवार को बारिश भी होने की संभावना है. इसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है.
इसका प्रभाव अगले सप्ताह में पता चलेगा. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाया रहेगा और शनिवार को बारिश होगी. सोमवार से दोबारा ठंड लौटेगी, लेकिन शीतलहर जैसी स्थिति नहीं रहेगी.