गैस सब्सिडी: खाते में नहीं आया सब्सिडी का पैसा
पटना: डीबीटीएल योजना लागू होने के पहले दिन ही पटना समेत पूरे प्रदेश में रसोई गैस सप्लाइ व्यवस्था चरमरा गयी. नतीजा हुआ कि किसी उपभोक्ता को गैस की आपूर्ति नहीं हो सकी. किसी एजेंसी को डीबीटीएल का लिंक नहीं मिल पा रहा था, तो किसी का सर्वर डाउन हो गया था. सेंट्रल सर्वर से पैच […]
पटना: डीबीटीएल योजना लागू होने के पहले दिन ही पटना समेत पूरे प्रदेश में रसोई गैस सप्लाइ व्यवस्था चरमरा गयी. नतीजा हुआ कि किसी उपभोक्ता को गैस की आपूर्ति नहीं हो सकी. किसी एजेंसी को डीबीटीएल का लिंक नहीं मिल पा रहा था, तो किसी का सर्वर डाउन हो गया था. सेंट्रल सर्वर से पैच मिलने में परेशानी हो रही थी. पटना में ही कई एजेंसियों ने थक -हार कर शोरूम बंद कर दिया. कई एजेंसियां तिथि भी चेंज नहीं कर पायीं. इस कारण काम नहीं हो सका.
अधिकारी को करते रहे फोन
एजेंसियों ने कंपनी के अधिकारियों समेत आइटी के अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. हाजीपुर स्थित दो एजेंसियों में कैशमेमो निकला, लेकिन वहां भी काम नहीं हो सका. यहां से भी किसी उपभोक्ता को गैस की सप्लाइ नहीं हुई. अब वे शुक्रवार को ही गैस की सप्लाइ कर पायेंगे.
एडवांस राशि नहीं हुई ट्रांसफर
इतना ही नहीं, बैंक खाते से लिंक होने के बाद भी बुकिंग करने पर एडवांस राशि 568 रुपये खाते में ट्रांसफर भी नहीं हो सका. कैश मेमो नॉन सब्सिडी 825 का निकला, लेकिन कैश मेमो में रुपया जीरो विल बी ट्रांसफर टू एकाउंट प्रिंट हो रहा था. एजेंसी के कर्मचारी भी उलझन में रहे कि एडवांस राशि का ट्रांसफर नहीं हो सका. देर शाम तक समस्या का समाधान नहीं हो सका था.
गैस एजेंसी में खुलेगा बैंक खाता
पटना: अगर आप एलपीजी उपभोक्ता हैं और आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) योजना के लिए नयी पहल की गयी है. जिन गैस उपभोक्ताओं के पास बैंक खाता नहीं है, उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. अब गैस एजेंसी में ही बैंक खाता खोला जायेगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों को निर्देश भेजा है. मालूम हो कि इस योजना के लिए बैंक खाता होना जरूरी है.
खाता खोलने के साथ फॉर्म भी जमा होगा
गैस एजेंसी में न सिर्फ लोगों का बैंक खाता खुलेगा, बल्कि डीबीटीएल का फॉर्म भी जमा ले लिया जायेगा. निर्देश में कहा गया है कि बैंक अपने किसी किसी प्रतिनिधि को गैस एजेंसी में तैनता करें, ताकि जिनके पास खाता नहीं है, उनका खोला जा सके.
फोटो के साथ आइडी व एड्रेस प्रूफ लाना होगा
जिन गैस उपभोक्ताओं को बैंक खाता खुलवाना है, उन्हें तीन फोटो के साथ आइडी व एड्रेस प्रूफ लाना होगा. फॉर्म के साथ आइडी जमा करने पर एक-दो दिनों में पासबुक भी उपलब्ध करा दी जायेगी.
सभी बैंकों को निर्देश भेजा गया है कि वे अपने कर्मी या किसी प्रतिनिधि को गैस एजेंसी में नियुक्त करें, ताकि जिनका बैंक खाता नहीं है, उनका खोला जा सके.
राजेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, पटना
इंटरनेट बैंकिंग से आधार या एलपीजी आइडी को कीजिए लिंक
पटना: अगर आप गैस उपभोक्ता हैं और आपने इंटरनेट बैंकिंग ले रखी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग के ग्राहकों को आधार नंबर से लिंक करने का विकल्प दे दिया है. एसबीआइ ने आधार नंबर के साथ एलपीजी कंज्यूमर आइडी को भी लिंक करने का विकल्प दिया है. अब ऐसे ग्राहकों को डीबीटीएल के काम के लिए बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी. ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग खोलने के बाद बायीं ओर लिंक योर आधार नंबर और लिंक योर एलपीजी कंज्यूमर आइडी को क्लिक करने पर आधार नंबर दो बार डालने को कहा जायेगा. सबमिट करने पर वन टाइम पासवर्ड मोबाइल पर भेजा जायेगा. इसी तरह एलपीजी कंज्यूमर आइडी भी डालने को कहा जायेगा. वन टाइम पासवर्ड डालने पर एलपीजीआइएनबी के साथ 18 डिजीट अंकोंवाला नंबर भेजा जायेगा. इससे पता चलता है कि आपका सि¨डग का काम पूरा हो गया. कुछ परेशानी होने पर शाखा से संपर्क करने की सलाह दी जायेगी.