22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंत्रियों की संपत्ति के ब्योरे ने चौंकाया, माननीयों के पास एक ही गाड़ी, मगर कीमत अलग

पटना: राज्य के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. लेकिन, उन्होंने गाड़ी और जमीन की जो कीमत बतायी है, वह बाजार मूल्य से काफी अलग है. यह हो सकता है कि उनकी बतायी गयी जमीन की कीमत सरकारी दर हो, लेकिन क्या पटना के एसपी वर्मा रोड में जमीन की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना: राज्य के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. लेकिन, उन्होंने गाड़ी और जमीन की जो कीमत बतायी है, वह बाजार मूल्य से काफी अलग है. यह हो सकता है कि उनकी बतायी गयी जमीन की कीमत सरकारी दर हो, लेकिन क्या पटना के एसपी वर्मा रोड में जमीन की कीमत कुछ करोड़ और डाकबंगला चौराहे पर स्थित जगत ट्रेड सेंटर में फ्लैट की कीमत महज कुछ लाख हो सकती है, यह सोचनेवाली बात है.

सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह ने अपनी 1997 मॉडल मारुति, 2006 मॉडल स्कॉर्पियो और टोयटा फॉरच्यूनर गाड़ियों की कीमत 25 लाख 57 हजार 680 रुपये बतायी है. वहीं, दूसरी तरफ उत्पाद मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी का मूल्य 25 लाख रुपये बताया है. अब सवाल उठता है कि क्या सहकारिता मंत्री ने अपनी तीनों गाड़ियां सेकेंड हैंड खरीदी हैं या अगर फॉरच्यूनर गाड़ी 25 लाख में उन्होंने भी खरीदी है, तो बाकी की दोनों गाड़ियां कितने में खरीदी हैं?

विनय ने नहीं बताये गाड़ी के दाम

कला-संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने दो लग्जरी गाड़ियां बोलेरो और फोर्स होने की बात तो स्वीकारी है, लेकिन इसकी कीमत नहीं बतायी है, जबकि शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने अपनी फोर्स गाड़ी की कीमत 12 लाख 29 हजार बतायी है. विनय बिहारी के पास जमीन का टुकड़ा भले ही नहीं है, लेकिन गाड़ी, सोने-चांदी और लाखों की पॉलिसियां जरूर हैं. गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता ने स्कॉर्पियो की कीमत साढ़े सात लाख बतायी है, लेकिन उनकी सफारी सिर्फ 1.30 लाख की है. समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने 2013 मॉडल महिंद्रा रेक्सटॉन की कीमत 20 लाख बतायी है, जबकि अपनी 2005 मॉडल बोलेरो की कीमत तीन लाख बतायी है. पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव के पास छह लाख 17 हजार की बोलेरो और नौ लाख 86 हजार की स्कॉर्पियो है. तमाम माननीयों की बड़ी गाड़ियों के बीच पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह छोटी हचबैक गाड़ी हुंडई की आइ-20 पर चलते हैं, जिसकी कीमत 7.30 लाख है.

नहीं बतायी कीमत

स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह फोर्ड की इंडेवर गाड़ी रखते हैं, लेकिन उन्होंने कीमत नहीं बतायी है. पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती के पास 2001 मॉडल की मार्शल, 2005 मॉडल की सफारी और 2010 मॉडल की स्कॉर्पियो है, लेकिन इनकी कीमतें उन्होंने नहीं बतायी हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक के पास होंडा सिटी (मॉडल 2011) और स्कॉर्पियो (मॉडल 2012) तथा उनकी पत्नी के पास फॉरच्यूनर (मॉडल 2011) गाड़ी है, लेकिन इनकी कीमतें नहीं बतायी गयी हैं. पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी एंबेसडर, इंडिका, स्कॉर्पियो और इनोवा रखते हैं, लेकिन कीमतें नहीं बतायी हैं. हालांकि, किसी मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनके पास सेकेंड हैंड गाड़ी है, जिस वजह से कीमत इतनी कम है. वहीं, पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपने पास किसी तरह की गाड़ी होने का उल्लेख नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels