नहीं आयेगा जंगल राज, मैं हूं ना: नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू-राजद के संभावित विलय को लेकर तमाम आशंकाओं को निराधार करार दिया. कहा कि अभी मैं हूं, परिस्थितियां नहीं बदलेंगी. जंगल राज नहीं आयेगा. इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय के बाद पार्टी का नया नाम होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:51 AM

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू-राजद के संभावित विलय को लेकर तमाम आशंकाओं को निराधार करार दिया. कहा कि अभी मैं हूं, परिस्थितियां नहीं बदलेंगी. जंगल राज नहीं आयेगा. इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय के बाद पार्टी का नया नाम होगा. महागंठबंधन की नयी रूपरेखा होगी. इसके लिए मुलायम सिंह वर्क आउट कर रहे हैं.

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और शिवसेना के साथ मिल कर भाजपा देश को तोड़ने में लगी है. महागंठबंधन इसका विरोध करेगा.

नव वर्ष पर पैतृक घर कल्याण बिगहा रवाना होने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से फोन पर बातचीत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार में एनडीए की सरकार थी, तब मैं सरकार और जनता के लिए काम करता रहा, जबकि भाजपा के लोग अपनी पार्टी को मजबूत करते रहे. सरकार का काम करने के कारण जदयू के कार्यकर्ताओं को मजबूत नहीं कर सका, जिसका फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिला. विधानसभा चुनाव में यह चूक नहीं होगी और महागंठबंधन मजबूती से आयेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा की चुनाव पूरी तैयारी हो रही है. पार्टी की संपर्क यात्र का जदयू को फायदा मिलेगा और महागंठबंधन का रिजल्ट आयेगा. कभी घोर विरोधी रहे लालू प्रसाद से समझौते के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद से उनके किये काम के कारण मतभेद था. इसी कारण उनसे अलग भी हुए थे. लालू-राबड़ी की सरकार के बाद मैंने बिहार को विकास की पटरी पर लाया. अब कुछ कट्टरपंथी ताकतें समाज में कड़वाहट फैला रही हैं. उन्हें बिहार समेत देश में रोकने के लिए लालू प्रसाद की पार्टी समेत गैर एनडीए दलों का महागंठबंधन कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगे.

जदयू की संपर्क यात्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि विलय हो जायेगा, तो एक साथ रैली-सभाएं होंगी, लेकिन जब तक विलय नहीं होता है, पार्टी को मजबूत करने के लिए मैं क्षेत्र में जाता रहूंगा. विधानसभा क्षेत्रवार रैली और सभा करेंगे. संपर्क यात्र के दौरान नरेंद्र मोदी का टेप सुनाने के सवाल पर कहा कि क्या गलत कर रहा हूं? उन्होंने जो कुछ कहा और उसे अब तक पूरा नहीं किया, वही दिखा व सुना रहा हूं. कोई उनका प्रचार थोड़े ही कर रहा हूं. नव वर्ष पर नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कई मंत्री, आद्री के सचिव डॉ शैबाल गुप्ता और बड़ी संख्या में जदयू व राजद के नेता-कार्यकर्ता आये और उन्हें बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version