तीन अभियंताओं को मिला अतिरिक्त प्रभार,सं
पटना. जल संसाधन विभाग ने सीवान के एक कार्यपालक और दो सहायक अभियंताओं को नहर संरचना एवं रूपांकण प्रमंडल पटना का अतिरिक्त प्रभारी बनाया है. सीवान के कार्यपालक अभियंता अमरेश कुमार सिंह को नहर संरचना प्रमंडल संख्या चार, सहायक अभियंता द्विजेंद्र कुमार मिश्रा को नहर संरचना प्रमंडल संख्या तीन और सहायक अभियंता कांति कुमार शर्मा […]
पटना. जल संसाधन विभाग ने सीवान के एक कार्यपालक और दो सहायक अभियंताओं को नहर संरचना एवं रूपांकण प्रमंडल पटना का अतिरिक्त प्रभारी बनाया है. सीवान के कार्यपालक अभियंता अमरेश कुमार सिंह को नहर संरचना प्रमंडल संख्या चार, सहायक अभियंता द्विजेंद्र कुमार मिश्रा को नहर संरचना प्रमंडल संख्या तीन और सहायक अभियंता कांति कुमार शर्मा को नहर संरचना प्रमंडल संख्या चार,पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सभी अभियंताओं को रूपांकण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.