अनाज भंडार गृह बनाने के लिए अनुदान-सं
पटना. कृषि विभाग ने अनाज भंडार गृह बनाने के लिए किसानों को अनुदान देने की योजना बनायी है. अधिकतम पांच क्विंटल तक अनाज संग्रह के लिए धातु का भंडार गृह तैयार करने पर अन्न भंडारण योजना के तहत अनुदान प्राप्त किया जा सकता है. सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी और एससी-एसटी वर्ग को […]
पटना. कृषि विभाग ने अनाज भंडार गृह बनाने के लिए किसानों को अनुदान देने की योजना बनायी है. अधिकतम पांच क्विंटल तक अनाज संग्रह के लिए धातु का भंडार गृह तैयार करने पर अन्न भंडारण योजना के तहत अनुदान प्राप्त किया जा सकता है. सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी और एससी-एसटी वर्ग को 56 फीसदी अनुदान मिलेगा. पांच क्विंटल का धातु का भंडार गृह बनाने में करीब 2100 रुपये का खर्च आता है. एक किसान एक से ज्यादा भंडार गृह के लिए भी अनुदान का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. अधिकतम 15 दिनों में अनुदान का भुगतान कर दिया जायेगा.———————————————————————————–पटना हाइकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी को शपथ दिलाते राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी.