जनता परिवार के मिलने से छटपटा रहे भाजपाई : लालू

संवाददाता,पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की पुरवैया हवा दिल्ली के माहौल को बदल देगी. यह राज्य देश की दिशा तय करता है. बीजेपी ने घर वापसी के बहाने जो डिजाइन किया है, वह देश तोड़नेवाला है. देश को बचाने की जिम्मेवारी उन पर भी है. देश के सामाजिक ताने-बाने को कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:04 PM

संवाददाता,पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की पुरवैया हवा दिल्ली के माहौल को बदल देगी. यह राज्य देश की दिशा तय करता है. बीजेपी ने घर वापसी के बहाने जो डिजाइन किया है, वह देश तोड़नेवाला है. देश को बचाने की जिम्मेवारी उन पर भी है. देश के सामाजिक ताने-बाने को कोई तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया जायेगा. पटना पहुंचने के बाद लालू प्रसाद शुक्रवार को भी दिन भर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. 10 सर्कुलर रोड में एक बार फिर से चहल-पहल तेज हो गयी है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सभी दलों के विलय का काम महज औपचारिकता रह गयी है. इसकी शीघ्र घोषणा सपा नेता मुलायम सिंह यादव करेंगे. गणेशजी को दूध पिलानेवाले घर वापसी के नाम पर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं. समाज में नफरत का बीज बोया जा रहा है. जनता परिवार का वोट 45 फीसदी से अधिक है. इसे देख कर बीजेपी वाला छटपटा रहा है. बिहार में उनकी दाल गलनेवाली नहीं है. बीजेपी में किसी मंत्री का सम्मान नहीं है. नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को भंग कर परंपरा को तोड़ दिया है. पुरखों का पन्ना मिटा कर अपना पन्ना लगाना चाह रहे हैं. सुशील मोदी के बयानों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि वह तो हमारा सेक्रेटरी रहे हैं. समाजवादियों की एका से भाजपाइयों में बेचैनी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version