बख्तियारपुर की खबर/ पेज 7
कारतूस व कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार / फोटो बख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के पूजा होटल के पास अपराध की योजना बनाते अपराधी को पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ लिया. वहीं ,दो अन्य अपराधी भाग गये. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, चार कारतूस , एक खोखा व मोबाइल फोन […]
कारतूस व कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार / फोटो बख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के पूजा होटल के पास अपराध की योजना बनाते अपराधी को पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ लिया. वहीं ,दो अन्य अपराधी भाग गये. पकड़े गये अपराधी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, चार कारतूस , एक खोखा व मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते इसशातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी देदौर गांव का श्रीकांत कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अन्य अपराधी फरार हो गये.थानाध्यक्ष ने फरार अपराधियों कीशीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है.