रेलवे गुमटी में घुसा ट्रक, दो घंटे परिचालन बाधित

– पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला हादसासंवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय रेलखंड पर एक बार फिर बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक रेलवे गुमटी पर ट्रक फंस गया. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है. दरअसल दानापुर स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर आलू भरा ट्रक गुमटी में घुस गया. इससे पटना-मुगलसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

– पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला हादसासंवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय रेलखंड पर एक बार फिर बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक रेलवे गुमटी पर ट्रक फंस गया. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है. दरअसल दानापुर स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर आलू भरा ट्रक गुमटी में घुस गया. इससे पटना-मुगलसराय मार्ग दो घंटे तक बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे गुमटी को ओवर टेक कर क्रॉस करने के चक्कर में आलू का ट्रक गुमटी में जा घुसा. इससे ट्रक का पहिया रेलवे ट्रैक में जा फंसा. इसी बीच डाउन में आ रही पटना-बक्सर सवारी गाड़ी आ रही थी. अचानक ड्राइवर को ट्रक दिखा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी, वरना ट्रक के परखचे उड़ जाते. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके चलते रेलवे क्रॉसिंग क्षतिग्रस्त हो गयी और मार्ग जाम हो गया. मार्ग जाम होने से सैकड़ों वाहन फंस गये. इसकी वजह ट्रेनें भी जहां-तहां रुकी रहीं. काफी मशक्कत से दो घंटे के बाद यातायात बहाल हुई.

Next Article

Exit mobile version