युवाओं को डूबो रही सरकार : लोजपा,,सं

संवाददाता,पटनालोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने राज्य सरकार पर युवाओं को शराबखोरी में डुबाने का आरोप लगाया है. सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार शराब कारोबारियों को गैर कानूनी रियायत दे रही है. इसके तहत शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए पहले से तय सभी 17 जोन में अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

संवाददाता,पटनालोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने राज्य सरकार पर युवाओं को शराबखोरी में डुबाने का आरोप लगाया है. सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार शराब कारोबारियों को गैर कानूनी रियायत दे रही है. इसके तहत शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए पहले से तय सभी 17 जोन में अलग-अलग दर पर शराब की बिक्री का प्रावधान 2014 से 2019 तक कर दिया है. सरकार के फैसले से 31 करोड़ 22 लाख रुपये का नुकसान होगा. सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक मुंगेर,पटना और बांका जिले में लाइसेंस शुल्क में गड़बड़ी उजागर हुई है. लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि सीएजी ने 2013-14 में वाणिज्यकर,उत्पाद,वाहन कर,भू राजस्व, खनन और उद्योग विभाग के तहत 2310 करोड़ रुपये की गड़बड़ी उजागर की है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में एनडीए की सरकार थी, तब तक सब कुछ ठीक था. जब से जदयू की सरकार राजद और कांग्रेस के साथ गयी है तब से घोटालों का दौर शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version