बिहार के दो राजनेताओं की जान को खतरा

— पुलिस मुख्यालय ने नाम बताने से किया इनकारसंवाददाता, पटनाबिहार के दो राजनेताओं की जान पर खतरा है. यह खुलासा उन राजनेताओं ने नहीं बल्कि बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने किया है. विशेष शाखा के अधिकारियों ने इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेज उनकी सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

— पुलिस मुख्यालय ने नाम बताने से किया इनकारसंवाददाता, पटनाबिहार के दो राजनेताओं की जान पर खतरा है. यह खुलासा उन राजनेताओं ने नहीं बल्कि बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने किया है. विशेष शाखा के अधिकारियों ने इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेज उनकी सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की है. हालांकि इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष शाखा ने राज्य पुलिस मुख्यालय को राज्य के दो बडे़ राजनेताओं की जान पर खतरे की आशंका जतायी है. विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों राजनेताओं पर न केवल नक्सलियों से बल्कि आतंकवादी संगठनों से भी खतरा है. रिपोर्ट के संबंध में एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर केवल इतना ही कहा कि इस तरह के खुफिया इनपुट हमें मिलते रहते हैं. हम उसकी गंभीरता की जांच कर रहे हैं. अगर जांच में सूचना सही पायी गयी, तो दोनों राजनेताओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version