नालों से जल्द हटाया जायेगा अतिक्रमण
पटना. शहर के नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त ने इस संबंध में पटना सदर के एसडीओ को पत्र लिखा है. योगीपुर नाले पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण किया गया है. इससे नाला उड़ाही नहीं हो पाती है. सेक्टर 7 ब्लॉक 8 से भूतनाथ रोड […]
पटना. शहर के नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त ने इस संबंध में पटना सदर के एसडीओ को पत्र लिखा है. योगीपुर नाले पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण किया गया है. इससे नाला उड़ाही नहीं हो पाती है. सेक्टर 7 ब्लॉक 8 से भूतनाथ रोड तक तक 89, भूतनाथ रोड से नंदलाल छपरा तक 7, नंदलाल छपरा चौक पर 3, नंदलाल छपरा से पूरब महिंद्रा शो रूम के पास 24, एनआरएल पेट्रोल पंप के पास 6 व ट्रांसपोर्र्ट नगर के पास 19 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.