पटना छेड़खानी के आरोपितों को सबक सिखाने के लिए गुरुवार की दोपहर कमला नेहरू नगर पहुंची राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की सदस्यों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. महिलाओं को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में आधा दर्जन महिलाओं का सिर फट गया और एक दर्जन महिलाएं घायल हो गयीं. ब्रिगेड के सदस्यों ने भी थोड़े देर के लिए मोरचा संभाला और लाठियां भांजीं, जिसमें स्थानीय कुछ महिलाओं को चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों की काफी संख्या होने के कारण ब्रिगेड की सदस्यों को अपनी जान बचा कर वहां से भागना पड़ा. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी व कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आरोपित के पिता गणपत गोस्वामी व अनिल पासवान को हिरासत में ले लिया.
गणपत का आरोप है कि काफी संख्या में महिलाएं उनके घर के अंदर घुस गयीं और सारे सामान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. उन लोगों को बचाने आयी बगल की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. महिला ब्रिगेड की सुनैना देवी ने बताया कि वे लोग कमला नेहरू नगर से गुजर रही थीं. इसी बीच उन लोगों पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि कमला नेहरू नगर में छेड़खानी की घटनाएं लगातार होती हैं, लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है. हाल में ही एक छेड़खानी की घटना हुई, लेकिन उसके सारे आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं.
दोनों ओर से दिया गया आवेदन
महिला ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आवेदन दिया है. महिला ब्रिगेड ने पुलिस को जानकारी दी है कि वे लोग कमला नेहरू नगर से गुजर रही थीं, तो स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर पिटाई शुरू कर दी. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया है कि वे लोग अपने-अपने घरों में थे. इसी बीच सैकड़ों की संख्या में महिलाएं गणपत गोस्वामी के घर में घुस गयी और तोड़-फोड़ के साथ मारपीट शुरू कर दी.