जंकशन के 200 मीटर दायरेवालों का बन रहा डाटाबेस
संवाददाता, पटना पटना रेल पुलिस की तरफ से शुक्रवार को डाटाबेस की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. जंकशन के अंदर व 200 मीटर बाहर बसी आबादी व व्यवसायियों की पहचान के लिए जीआरपी ने फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है. एसपी रेल पीएन मिश्र ने बताया कि फॉर्म को ‘अपने पड़ोसी को जानें’ का नाम […]
संवाददाता, पटना पटना रेल पुलिस की तरफ से शुक्रवार को डाटाबेस की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. जंकशन के अंदर व 200 मीटर बाहर बसी आबादी व व्यवसायियों की पहचान के लिए जीआरपी ने फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है. एसपी रेल पीएन मिश्र ने बताया कि फॉर्म को ‘अपने पड़ोसी को जानें’ का नाम दिया गया है. फॉर्म पर 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. इसमें नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य जानकारी मांगी गयी है. इसके अलावा पहचान को प्रमाणित करने के लिए पड़ोस में रहने वाले दो गवाहों का नाम भी मांगा गया है. यह फॉर्म सभी जीआरपी थानों पर उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है.