महादलित परिवार ने किया धर्म परिवर्तन
अकबरनगर : अकबरनगर के पूर्वी टोला गांव में एक महादलित परिवार के आठ लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. कहा जा रहा है कि लखनऊ (यूपी) के आजमगढ़ से आये रेहान कुमार नामक युवक ने इन लोगों का धर्मातरण कराया और इनमें से एक परिवार की एक लड़की सुजाता कुमारी (18) से शादी कर […]
अकबरनगर : अकबरनगर के पूर्वी टोला गांव में एक महादलित परिवार के आठ लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. कहा जा रहा है कि लखनऊ (यूपी) के आजमगढ़ से आये रेहान कुमार नामक युवक ने इन लोगों का धर्मातरण कराया और इनमें से एक परिवार की एक लड़की सुजाता कुमारी (18) से शादी कर ली है.
इधर,सुनील पासवान ने बताया कि स्वेच्छा से ईसाई धर्म को स्वीकार किया है. अपनी पुत्री सुजाता से प्रेरित होकर हमलोगों ने धर्मातरण करने का निर्णय लिया.