खाद की कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी
बिहटा : शुक्र वार को बिहटा में यूरिया की कालाबाजरी की सूचना पर दानापुर एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसडीओ ने बिहटा की दुकानों में स्टॉक से अधिक मात्र में यूरिया खाद भंडारण पाया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में किसानों की लाइन लगवा कर सरकारी रेट में खाद […]
बिहटा : शुक्र वार को बिहटा में यूरिया की कालाबाजरी की सूचना पर दानापुर एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसडीओ ने बिहटा की दुकानों में स्टॉक से अधिक मात्र में यूरिया खाद भंडारण पाया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में किसानों की लाइन लगवा कर सरकारी रेट में खाद का वितरण करवाया.
बिहटा में पिछले कई दिनों से खाद की कालाबाजारी की खबर आ रही थी. इसी के आलोक में एसडीओ ने छापेमारी की. दानापुर एसडीओ ने बताया की वैसे दुकानदार जो खाद गोदाम में रख कर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं, उनकी जांच के लिए छापेमारी की गयी. बिहटा के महादेवा स्थान स्थित कई खाद दुकान में यूरिया का भंडारण पकड़ा गया. जब्त किये गये खाद के बोरों को अंचलाधिकारी सुमन सहाय के माध्यम से किसानों के बीच सरकारी दर पर वितरित कराया.