profilePicture

हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

मोकामा : मोकामा पुलिस ने बरहपुर स्थित सामुदायिक भवन से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह कारतूस भी बरामद किये . मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरहुपर समुदायिक भवन में कई अपराधी जुटे हुए हैं और नये साल के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:15 AM
मोकामा : मोकामा पुलिस ने बरहपुर स्थित सामुदायिक भवन से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह कारतूस भी बरामद किये . मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरहुपर समुदायिक भवन में कई अपराधी जुटे हुए हैं और नये साल के दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं.
सूचना मिलने के बाद मोकामा पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी सभी अपराधी भागने में सफल हो गये. मोकामा इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तीन बेगूसराय जिले के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रवि झा शाहपुर गांव, मुफसिल थाना, बेगूसराय के रहनेवाला है. रवि झा पर बेगूसराय में 17 मामले दर्ज हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो रवि पर रंगदारी, हत्या व लूट जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. विभोर झा सिहमा गांव ,मटिहानी, जिला बेगूसराय के रहनेवाला है. बेगूसराय में उस पर नौ मामले दर्ज हैं. संजय कुमार उर्फ भुखला सिंह नया गांव, जिला बेगूसराय का रहनेवाला है. बेगूसराय में उस पर पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन तीनों अपराधियों के पास से दो-दो कारतूस बरामद किये हैं. एक अन्य अपराधी अवधेश यादव नया गोला सब्जी मंडी, मोकामा का रहनेवाला है. मोकामा थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि बरहपुर निवासी गुलशन कुमार के बुलाने पर ही सभी अपराधी मंगलवार को मोकामा आये थे और सामुदायिक भवन में नये साल के अवसर पर पार्टी कर रहे थे. नये साल में ही ये अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे.
पुलिस के बयान पर गुलशन कुमार और दो अन्य अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version