गांधी मैदान बना धरना स्थल तो और बढ़ जायेगी मुसीबत

पटना : आर ब्लॉक गेट पर धरना-प्रदर्शन के चलते होनेवाली परेशानी को देखते हुए नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री से गांधी मैदान या गर्दनीबाग स्टेडियम के समीप धरना-प्रदर्शन स्थल बनाने की अनुशंसा की है. विभाग को उम्मीद है कि इनमें से किसी जगह पर धरना स्थल शिफ्ट होने से ट्रैफिक नियमित होगी और लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:19 AM
पटना : आर ब्लॉक गेट पर धरना-प्रदर्शन के चलते होनेवाली परेशानी को देखते हुए नगर विकास विभाग ने मुख्यमंत्री से गांधी मैदान या गर्दनीबाग स्टेडियम के समीप धरना-प्रदर्शन स्थल बनाने की अनुशंसा की है. विभाग को उम्मीद है कि इनमें से किसी जगह पर धरना स्थल शिफ्ट होने से ट्रैफिक नियमित होगी और लोगों की परेशानी घटेगी.
मगर, शहर का बड़ा वर्ग इससे इत्तेफाक नहीं रखता. उनका मानना है कि अगर गांधी मैदान या उसके आसपास धरनास्थल बनाने की अनुमति मिली, तो न सिर्फ जाम की मुसीबत बढ़ेगी, बल्कि शहरी जनजीवन और जटिल हो जायेगा.
कई इलाके होंगे प्रभावित : गांधी मैदान शहर का हार्ट प्लेस है. इसके आसपास समाहरणालय से लेकर स्कूल, कॉलेज, होटल, हॉस्पिटल, सिविल कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं. फिलहाल जुलूस-प्रदर्शन की शुरुआत गांधी मैदान से ही होती है. संगठन से जुड़े लोगों के जुटने पर ही यहां भीड़ हो जाती है और आसपास की सड़कों पर जाम लग जाता है. पूर्णकालिक तौर पर धरना-प्रदर्शन की अनुमति मिलने पर इसके आसपास की सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के चलते ट्रैफिक संचालन में भी कठिनाई होगी.
आसपास की सड़कें रहती हैं जाम
वर्तमान में ही फ्रेजर रोड छोड़ कर गांधी मैदान से जुड़ी तमाम सड़कों पर जाम लगा रहता है. चाहे वह अशोक राजपथ हो या बांसघाट जानेवाली सड़क, एक्जिबिशन रोड हो या बारी पथ, संकरी होने के चलते इन पर गाड़ियां घिसटती रहती हैं. किसी भी बड़े संगठन का गांधी मैदान में प्रदर्शन होने पर उनका जुलूस सड़क पर आ जायेगा और तमाम सड़कों को जाम कर देगा. जिससे यात्रियों की मुसीबत और बढ़ जायेगी.
सरकार ढूंढ़े ठोस उपाय
लोगों ने आर ब्लॉक गेट बंद होने से होनेवाली जाम की समस्या से निबटने को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की मांग रखी है. आर ब्लॉक के विकल्प के तौर पर हार्डिग रोड में पार्क के बगल की खाली जमीन, अदालतगंज रोड, गर्दनीबाग की जगह भी सुझायी गयी थी. गर्दनीबाग का इलाका साइड में होने की वजह से प्रदर्शनकारी या संगठन उधर जाना नहीं चाहते. इस लिए गांधी मैदान को लेकर दबाव बढ़ाया जा रहा है.
यहां लगेगा जाम
त्नसंत जेवियर स्कूलत्नमगध महिला कॉलेज त्नसमाहरणालय त्नरेडक्रॉस त्नबाकरगंज, बारी पथ त्नसिविल कोर्ट त्नपीएमसीएच त्नपटना विवि त्नबांस घाट त्नहोटल मौर्या व होटल पनाश

Next Article

Exit mobile version