साइंस में जीरो, छात्र ने दी सुसाइड की धमकी

पीयू के साइंस कॉलेज के छात्र सुभाष का मामला पटना : पटना विवि के साइंस कॉलेज के छात्र सुभाष सिंह यादव को स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में विज्ञान के सभी विषयों में जीरो अंक मिले हैं. इससे परेशान छात्र ने विवि प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी दी है. छात्र का आरोप है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:21 AM

पीयू के साइंस कॉलेज के छात्र सुभाष का मामला

पटना : पटना विवि के साइंस कॉलेज के छात्र सुभाष सिंह यादव को स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में विज्ञान के सभी विषयों में जीरो अंक मिले हैं. इससे परेशान छात्र ने विवि प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी दी है. छात्र का आरोप है कि अध्यापकों द्वारा जान-बूझ कर उसे फेल किया गया है. उसे दूसरी बार फेल किया गया है.

पहली बार उसे कुछ विषयों में ही फेल किया गया था, जबकि दूसरीबार तो विज्ञान के तीनों विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में जीरो अंक दे दिया गया है. छात्र ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए मैंने आवेदन दिया था, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. मैंने कॉपी दिखाने को कहा, तो मुझसे कहा गया कि ऐसा प्रावधान नहीं है. छात्र ने बताया कि वह इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल से भी मिल चुका है, लेकिन उन्होंने कहा कि जो हो गया, सो हो गया अब आगे मेहनत करो. छात्र ने कहा कि अगर मेरी गलती होगी, तो मैं कुछ भी भुगतने को तैयार हूं, लेकिन यूनिवर्सिटी की गलती का खामियाजा हम क्यों भुगतें. प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, यह तो परीक्षा विभाग ही बतायेगा. फिर भी वे उसकी क्रॉस लिस्ट मंगा कर देखेंगे और पता लगायेंगे कि मामला क्या है? वहीं परीक्षा नियंत्रक ने भी कहा कि इसकी मुङो कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version