हर माह की 21 तारीख को लगेगा उद्योग ऋण वितरण शिविर

पटना. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 32 जिलों के फिसड्डी होने पर उद्योग निदेशक आर लक्ष्मणन ने सभी जिला उद्योग केंद्रों को हर माह 21 तारीख को ऋण वितरण शिविर लगाने का निर्णय लिया है. उस दिन अवकाश रहा, तो अगले दिन शिविर लगेगा. लक्ष्य हासिल नहीं करनेवाले जिला उद्योग महाप्रबंधकों को दंडित किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

पटना. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 32 जिलों के फिसड्डी होने पर उद्योग निदेशक आर लक्ष्मणन ने सभी जिला उद्योग केंद्रों को हर माह 21 तारीख को ऋण वितरण शिविर लगाने का निर्णय लिया है. उस दिन अवकाश रहा, तो अगले दिन शिविर लगेगा. लक्ष्य हासिल नहीं करनेवाले जिला उद्योग महाप्रबंधकों को दंडित किये जाने की भी चेतावनी दी गयी है. इस कार्यक्रम के तहत ऋण के लिए 2513 लोगों ने आवेदन दिये हैं, लेकिन अब तक मात्र छह जिलों में 630 को ही ऋण मिला है. यानी, 1883 आवेदकों को हर हाल में 31 मार्च तक ऋण देने को कहा गया है. अभी तक औरंगाबाद, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्णिया व शेखपुरा में ही 630 आवेदकों को ऋण मिला है. 32 जिलों में किसी को भी ऋण के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version