profilePicture

कल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा की सीएम करेंगे रिलांचिंग

पटना. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की रिलांचिंग सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. यह योजना साल भर से ठप थी. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि योजना के तहत हर परिवार को सालाना 30 हजार के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. परिवार के पांच सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:04 PM

पटना. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की रिलांचिंग सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. यह योजना साल भर से ठप थी. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि योजना के तहत हर परिवार को सालाना 30 हजार के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. परिवार के पांच सदस्य लाभान्वित होंगे. पहले चरण में 17 जिलों में इस योजना की शुरुआत होगी. इन जिलों में पूर्णिया, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा, पटना, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीवान और सीतामढ़ी शामिल हैं. लांचिंग के बाद 120 दिनों में सभी लाभार्थियों का हेल्थ कार्ड तैयार कर देना है. कार्ड निर्माण के लिए लाभार्थी को 30 रुपये शुल्क देना होगा.

Next Article

Exit mobile version