अब नीतीश की संपर्क रैली, 17 को सिकटा से होगी शुरुआत

पटना. संपर्क यात्रा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्रवार ‘संपर्क रैली’ पर निकलनेवाले हैं. 17 जनवरी को पश्चिम चंपारण के सिकटा से इसकी शुरुआत करेंगे. इसके बाद 18 जनवरी को पूर्वी चंपारण के मधुबन में संपर्क रैली होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. जदयू के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:04 PM

पटना. संपर्क यात्रा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्रवार ‘संपर्क रैली’ पर निकलनेवाले हैं. 17 जनवरी को पश्चिम चंपारण के सिकटा से इसकी शुरुआत करेंगे. इसके बाद 18 जनवरी को पूर्वी चंपारण के मधुबन में संपर्क रैली होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. जदयू के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता का जिम्मा दिया गया है. संपर्क रैली का भी एजेंडा पार्टी को मजबूत करने, देश स्तर पर महाविलय करने और केंद्र की वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने का होगा. संपर्क रैली में भी केंद्र में सरकार में आने से पहले भाजपा द्वारा किये गये वादों का ऑडियो-वीडियो सुनाया और दिखाया जायेगा. वोट के लिए कैसे किसानों, युवाओं और आम लोगों से वादे किये गये, लेकिन उसे अब तक पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा देश व समाज में चल रहे धर्मांतरण, योजना आयोग की जगह बने नीति आयोग, भूमि अधिग्रहण के संशोधन समेत अन्य मामलों को भी उठाया जायेगा और इसकी सच्चाई से लोगों को अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version