दनियावां-एक सं / पेज 6
10 दिनों के बाद भी मोहन के हत्यारों का सुराग नहीं / (फोटो)दनियावां. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय उर्फ जगदीश पांडेय के पुत्र मोहन कुमार पांडेय (24 वर्ष) की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं ढूंढ़ पायी है. मोहन अपने छोटे भाई प्रफुल्ल कुमार […]
10 दिनों के बाद भी मोहन के हत्यारों का सुराग नहीं / (फोटो)दनियावां. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय उर्फ जगदीश पांडेय के पुत्र मोहन कुमार पांडेय (24 वर्ष) की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं ढूंढ़ पायी है. मोहन अपने छोटे भाई प्रफुल्ल कुमार को दनियावां बाजार छोड़ कर दोस्त अभिरंजन कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था कि पांच-छह अज्ञात अपराधियों ने उसे बाइक से उतार कर मोबाइल छीन कर गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहन की हत्या में प्रयुक्त नाइन एमएम की गोली मिलने से पुलिस को इस हत्याकांड के उद्भेदन में काफी परेशानी हो रही है. इसका कारण यह है कि इस इलाके में इस तरह के हथियार काफी कम मिलते हैं. वहीं, मृतक मोहन के पिता ने शंका जाहिर की है कि उनके बेटे की हत्या गांव के ही लोगों द्वारा की गयी है. डीएसपी अनोज कुमार का कहना है कि अपराधी चाहे जितने भी चालाक हों , उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.