मसौढ़ी सं / पेज 6 / लीड
आश्वासन के बाद भी नहीं मिल पा रहा है खाद्यान्न / फोटो पुनपुन के सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कारमसौढ़ी. अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को आहूत अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. पुनपुन के उदय कुमार, जगदीश रजक व विमल कुमार ने पिछली बैठक में पुनपुन के रामगंज स्थित बिंदेश्वरीय […]
आश्वासन के बाद भी नहीं मिल पा रहा है खाद्यान्न / फोटो पुनपुन के सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कारमसौढ़ी. अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को आहूत अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. पुनपुन के उदय कुमार, जगदीश रजक व विमल कुमार ने पिछली बैठक में पुनपुन के रामगंज स्थित बिंदेश्वरीय ऑयल के पुनपुन बाजार में स्थानांतरण होने तक वहां के जविप्र विक्रेताओं को मसौढ़ी के कांति ऑयल से टैग करने के आश्वासन के बाद भी इसे अब तक लागू नहीं करने पर अपनी गहरी नाराजगी जतायी और बैठक का बहिष्कार कर निकल गये. राजेंद्र पासवान ने एसडीओ के आदेश के बाद भी मसौढ़ी विक्रेताओं द्वारा 14 साल तक के लोगों को खाद्यान्न नहीं देने का मामला फिर उठाया. नीरज कुमार, विश्वनाथ केसरी व रवींद्र कुमार ने मसौढ़ी स्थित ऑयल के बीच बाजार में होने व उसके ऊपर से 25 हजार वोल्ट के बिजली के तार गुजरने के कारण कभी भी आग लगने की आशंका जतायी. उन्होंने आशंका जतायी कि दुर्भाग्य से यदि कभी ऐसा हुआ तो इसका परिणाम बाजार की घनी आबादी को भोगना पड़ेगा.उन्होंने कांति ऑयल पर प्रति ड्राम 10 से 12 लीटर कम केरोसिन देने, ड्राम पर विक्रेता का नाम व उसका लाइसेंस नंबर अंकित नहीं होने की भी शिकायत की. मसौढ़ी स्थित परम गैस एजेंसी पर 40 से 50 दिन पर गैस की आपूर्ति करने व निर्धारित मूल्य से ज्यादा रकम वसूलने का भी सदस्यों ने आरोप लगाया. पुनपुन की प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने प्रखंड स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूलने का आरोप लगाया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर एसडीओ इमरान आलम, तीनों प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम, गैस व ऑयल एजेंसी के संचालक मौजूद थे.