बख्तियारपुर-एक सं / पेज 7
अपराधियों ने युवक को गोली मारी / फोटोजख्मी पटना रेफरबख्तियारपुर. स्टेशन से सटे बेलथान गांव में कुख्यात अपराधी लक्ष्मण पासवान उर्फ पुकियां ने अपने गुर्गों के साथ फायरिंग कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना शनिवार की शाम छह बजे के करीब की है. जानकारी के अनुसार बेलथान गांव के बसंत यादव का पुत्र रुदल […]
अपराधियों ने युवक को गोली मारी / फोटोजख्मी पटना रेफरबख्तियारपुर. स्टेशन से सटे बेलथान गांव में कुख्यात अपराधी लक्ष्मण पासवान उर्फ पुकियां ने अपने गुर्गों के साथ फायरिंग कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना शनिवार की शाम छह बजे के करीब की है. जानकारी के अनुसार बेलथान गांव के बसंत यादव का पुत्र रुदल यादव अपने घर के पास बैठा था. इसी बीच लक्ष्मण पासवान उर्फ पुकियां दो अन्य अपराधियों के साथ आ धमका और पिस्तौल निकाल उसे निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी. रुदल यादव जान बचा कर घर की ओर भागा. तब तक उसे दो गोलियां लग चुकी थीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना का कारण आपसी वर्चस्व बताया जाता है. जानकारी हो कि कुख्यात अपराधी नीतीश उर्फ नीतीशवा के जेल जाने के बाद लक्ष्मण पासवान उर्फ पुकियां ने गिरोह की कमान संभाल रखी है. उल्लेखनीय है कि नीतीश गिरोह व उसके प्रतिद्वंद्वी गिरोह की लड़ाई में अब तक कई लोगों की हत्या हो चुकी है. इस बीच घायल रुदल को परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.