15 जनवरी के बाद वोटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

– चुनाव आयोग 15 को जारी करेगा फाइनल सूची संवाददाता, पटना यदि आपने विशेष अभियान में भी अपना नाम वोटर सूची में दर्ज नहीं कराया है तो यह मौका 15 जनवरी के बाद आपको फिर से मिलेगा. चुनाव आयोग 15 जनवरी के बाद ऑनलाइन के साथ सरकारी कर्मचारियों के जरिये फिर से शुरू करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

– चुनाव आयोग 15 को जारी करेगा फाइनल सूची संवाददाता, पटना यदि आपने विशेष अभियान में भी अपना नाम वोटर सूची में दर्ज नहीं कराया है तो यह मौका 15 जनवरी के बाद आपको फिर से मिलेगा. चुनाव आयोग 15 जनवरी के बाद ऑनलाइन के साथ सरकारी कर्मचारियों के जरिये फिर से शुरू करने जा रहा है. पूरे राज्य में एक नवंबर से एक दिसंबर, 2014 तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चला कर नये वोटर और सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिया गया था. इसके बाद सूची में गलतियों को सुधारने के लिए दावा मांगा गया, सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद अंतत: 15 जनवरी को फाइनल सूची प्रकाशित की जा रही है. इसके बाद एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने लगेंगे.जिले में आये दो लाख से ज्यादा आवेदन मतदाताओं के लिए चलाये गये संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में पटना के नये मतदाताओं ने खूब रुचि दिखायी. एक महीने के भीतर दो लाख से ज्यादा आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को मिले. वोटर पुनरीक्षण में जब गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन की मांग की गयी तो पचास हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन दिया. इसमें पारंपरिक गलतियों को सुधारने की अपील की गयी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर गलतियां आम हैं. मसलन नाम में स्पेलिंग की गलती है तो पिता और पति भी गलत लिख दिया गया है. इसके बाद नंबर आता है पता का. जिसे सुधार दिया गया है. अंतिम सूची प्रकाशन को इरर लेस रखने का प्रयास किया गया है.

Next Article

Exit mobile version