बारिश के चलते कई विमान लेट

संवाददाता, पटनाकोहरा के साथ-साथ अब बारिश का कहर भी विमानों पर पड़ने लगा है. शनिवार को दिल्ली व मुंबई एरिया में तेज बारिश के चलते पटना आनेवाले कई विमान लेट आये. दिल्ली जानेवाला एयर इंडिया का विमान संख्या 410 अपने तय समय 3.28 बजे के बदले 5.18 बजे, तो कोलकाता जानेवाला 9 डब्ल्यू 2685 अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

संवाददाता, पटनाकोहरा के साथ-साथ अब बारिश का कहर भी विमानों पर पड़ने लगा है. शनिवार को दिल्ली व मुंबई एरिया में तेज बारिश के चलते पटना आनेवाले कई विमान लेट आये. दिल्ली जानेवाला एयर इंडिया का विमान संख्या 410 अपने तय समय 3.28 बजे के बदले 5.18 बजे, तो कोलकाता जानेवाला 9 डब्ल्यू 2685 अपने तय समय 3.28 के बदले 4.52 बजे उड़ान भरा. यही हाल इंडिगो के विमान का भी रहा. विमान जी 8 144 ने एक बजे के बदले 3.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि बारिश और कोहरे के चलते विमान लगातार लेट हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version