नर्सों की बेमियादी भूख हड़ताल शुरू
पटना. पीएमसीएच में संविदा पर काम कर रही नर्सों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नर्सें 45 दिनों से धरना दे रही थीं. एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मांगों पर विचार करते हुए सभी नर्सों को नियमित करने को कहा था. […]
पटना. पीएमसीएच में संविदा पर काम कर रही नर्सों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नर्सें 45 दिनों से धरना दे रही थीं. एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मांगों पर विचार करते हुए सभी नर्सों को नियमित करने को कहा था. इसके बावजूद आज तक प्रधान सचिव की ओर से इस आदेश पर कार्रवाई नहीं की गयी. जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, भूख हड़ताल जारी रहेगी.