profilePicture

लेडी बाइकर्स पर बन रही है फिल्म

लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के बाइक चलानेवाली लड़कियां अब सिर्फ सड़कों पर नहीं फिल्मों में भी नजर आनेवाली हैं. बिहार की बेटियां कितना आगे निकल रही हैं, इस बारे में यह फिल्म आपको बतायेगी. शहर में काफी लोग जब भी किसी लड़की को बाइक चलाते देखते थे, तो उन्हें अचंभा सा लगता था. लोग देखते ही रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के बाइक चलानेवाली लड़कियां अब सिर्फ सड़कों पर नहीं फिल्मों में भी नजर आनेवाली हैं. बिहार की बेटियां कितना आगे निकल रही हैं, इस बारे में यह फिल्म आपको बतायेगी. शहर में काफी लोग जब भी किसी लड़की को बाइक चलाते देखते थे, तो उन्हें अचंभा सा लगता था. लोग देखते ही रह जाते थे. लड़कियां बाइक क्यों चला रही हैं? क्या वे स्कूटी नहीं चला सकतीं? क्या उन्हें रफ्तार से प्रेम है? ऐसे ही कई सवालों का जवाब देगी फिल्म ‘रोक सको तो रोक लो’. पिक्सल बॉक्स क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त एएन कॉलेज कैंपस में होगा. इस फिल्म के निर्देशक अमृत राज ने बताया कि फिल्म में लेडी बाइक राइडर्स के निजी जीवन की कहानी दिखायी गयी है. इसमें चार से पांच लेडी बाइकर्स को शामिल किया गया है, जो शहर में पहचान रखती हैं. इनमें कोई सिंगर हैं, तो कोई बेहतर जॉब कर रही हैं. अमृत राज ने बताया कि फिल्म के मुहूर्त के समय फिल्म में इस्तेमाल होनेवाली कई बाइक को लाया जायेगा. इस फिल्म में 1000 सीसी के बाइक को भी शामिल किया गया है. लड़कियां इस फिल्म में स्टंट करती हुई भी दिखेंगी. मुहूर्त के वक्त फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, जेआरआइ के डायरेक्टर श्रीकांत, बिहार एसएन एकेडमी के चेयरमैन आलोक धनवा समेत, गालिब खान, ललन सिंह, अशोक कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. इस मौके पर फिल्म में मौजूद सभी लेडी बाइकर्स समेत फिल्म के सभी मेंबर मौजूद होंगे.

Next Article

Exit mobile version