profilePicture

एनआइटी में जुटेंगे दिग्गज

रिसर्च को लेकर आयोजित होगा वर्कशॉपमेकानिकल और सिविल वर्क पर होगा फोकसलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना में बहुत जल्द देश भर के चुनिंदा एक्सपर्ट एकत्र होेने वाले हैं. अपने-अपने क्षेत्र के ये सभी नामी विशेषज्ञ 19 से 23 जनवरी तक एनआइटी में आयोजित होने वाले ‘रिसेंट एडवांसेज इन कंप्यूटेशन मेकानिक्स’ वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

रिसर्च को लेकर आयोजित होगा वर्कशॉपमेकानिकल और सिविल वर्क पर होगा फोकसलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना में बहुत जल्द देश भर के चुनिंदा एक्सपर्ट एकत्र होेने वाले हैं. अपने-अपने क्षेत्र के ये सभी नामी विशेषज्ञ 19 से 23 जनवरी तक एनआइटी में आयोजित होने वाले ‘रिसेंट एडवांसेज इन कंप्यूटेशन मेकानिक्स’ वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. सभी एक्सपर्ट देश के कई अन्य दूसरे आइआइटी और एनआइटी सेंटरों की तरफ से हिस्सा लेंगे.कई इश्यू पर डालेंगे प्रकाशइस बारे में जानकारी देते हुए वर्कशॉप के कोआर्डिनेटर और एनआइटी पटना के फैकल्टी डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि वैसे तो इस वर्कशॉप में कई डिफरेंट इश्यू पर विस्तार से चर्चा होगी लेकिन हिस्सा लेने वाले सभी एक्सपर्ट अपने विशेषज्ञता पर लेक्चर देंगे. जिसके लिए इनको प्रति दिन दो-दो घंटे का वक्त मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप को आयोजित करने का मेन फोकस रिसर्च है. इससे मेकानिकल और सिविल के साथ कई अन्य फील्ड में भी काफी मदद मिलेगी. उनका कहना था कि इस टॉपिक पर पहली बार इस तरह का वर्कशॉप आयोजित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version