पीके हिंदुओ को भटकाने का कर रहा काम : गोपेश जी

फोटो जेपी देंगे- पटना में 265 वीं बार कथा कर रहे गोपेश महाराज- पीके मूवी कर रहा हिंदू धर्म का विरोध संवाददाता, पटनापीके मूवी हिंदू धर्म विरोधी फिल्म बनाया गया है. इस तरह के मूवी से समाज में विरोध होते हैं और आपस में दो धर्म लड़ते हैं. यह कहना है वृंदावन से आये गोपेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

फोटो जेपी देंगे- पटना में 265 वीं बार कथा कर रहे गोपेश महाराज- पीके मूवी कर रहा हिंदू धर्म का विरोध संवाददाता, पटनापीके मूवी हिंदू धर्म विरोधी फिल्म बनाया गया है. इस तरह के मूवी से समाज में विरोध होते हैं और आपस में दो धर्म लड़ते हैं. यह कहना है वृंदावन से आये गोपेश जी महाराज का. नागा बाबा ठाकुर बाड़ी कदमकुआं में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन गोपेश महाराज ने कहा कि वह अपने कथा जीवन में 265 वीं बार पटना में कथा कर रहे हैं. प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन काल में अमेरिका, जर्मन, कनाडा और लंदन आदि शहरों का भ्रमण किये हैं लेकिन वहां पर धर्म विरोधी मूवी नहीं बनायी जाती हैं जबकि भारत में पीके जैसी हिंदू विरोधी फिल्म बनाया जा रहा है. वहीं कथा के दौरान उन्होंने कृष्ण भक्ति की महिला सुनायी. श्री ब्रज वैशव सेवा ट्रस्ट की ओर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी मनुष्य में भक्ति, प्रेम, विश्वास, संयम, श्रद्धा, भाव तथा संतोष ये सात विचार आ जाये तो उसपर परमात्मा की कृपा हो जायेगी. कथा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version