15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर लगाने के एक माह के बाद भी नहीं मिल पा रहा सिलिंडर सड़क पर उतरे लोग , हंगामा

पटना सिटी: नंबर लगाने के एक माह, तो कहीं बीस दिन बाद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि एक माह से संकट ङोल रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मालसलामी थाने के समीप अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया. […]

पटना सिटी: नंबर लगाने के एक माह, तो कहीं बीस दिन बाद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थिति यह है कि एक माह से संकट ङोल रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा.

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मालसलामी थाने के समीप अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. इससे पुलिस से भी झड़प हुई. हालांकि, बाद में एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद के निर्देश पर पहुंचे नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक ने लोगों को समझा शांत कराया.

एजेंसी बंद रहने पर फूटा गुस्सा : मालसलामी थाना के समीप ही स्थित है गृहशोभा नामक गैस एजेंसी. उपभोक्ताओं ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह व दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही नंबर लगाया था, लेकिन अब तक गैस की आपूर्ति नहीं की गयी. एजेंसी में पता करने के लिए आये, तो देखा कि एजेंसी बंद है. एजेंसी के बाहर यह नोटिस लगा था कि दिनांक 31 व एक जनवरी को एजेंसी बंद रहेगी, जब दो जनवरी को आये, तो एजेंसी बंद देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. इस दरम्यान उनकी पीड़ा सुनने को कोई तैयार नहीं था.

इसके बाद लोग सड़क पर उतर आये और थाना के समाने लगभग एक घंटा तक अशोक राजपथ को जाम रखा. हंगामा व जाम की सूचना पर पहुंचे नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक ने बताया कि एजेंसी के मालिक से दूरभाष पर बात की गयी. एजेंसी मालिक द्वारा दो दिनों के अंदर समस्या के समाधान का भरोसा द्वारा उपभोक्ताओं को दिया गया. इसके बाद अधिकारी ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया और सड़क जाम हटावा. हालांकि, अधिकारी के भरोसा के बाद शांत हुए उपभोक्ताओं ने चेतावनी भी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जायेगा.

25 दिन बाद भी नहीं पहुंची गैस : गायघाट स्थित गैस एजेंसी के उपभोक्ता राजकुमार ने बताया कि उसने बीते सात दिसंबर को गैस रिफिल की बुकिंग की थी. बुकिंग नंबर 805962 है. अब तक गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की गयी. कार्यालय में जाने पर कर्मचारी ढंग से स्थिति की जानकारी नहीं दे रहे हैं. यह स्थिति अकेले एक गैस एजेंसी की नहीं है, बल्कि हर एक गैस एजेंसी की है. गैस का नंबर लगाये लोग सिलिंडर के लिए इधर – उधर भटक रहे हैं. एजेंसी वाले गैस की आपूर्ति कम होने और डिमांड ज्यादा होने से गैस के लिए आपाधापी मची है. स्थिति यह है कि रसोई गैस उपभोक्ताओं द्वारा नंबर लगाने के बाद भी सिलिंडर मिल पायेगा, इसकी गारंटी लेनेवाला कोई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें