जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
पटना: आंध्रप्रदेश हाइकोर्ट के वरीय न्यायाधीश रहे लिंगाला नरसिम्हा रेड्डी ने शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलायी. पटना हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित के रिटायर होने के बाद न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश […]
पटना: आंध्रप्रदेश हाइकोर्ट के वरीय न्यायाधीश रहे लिंगाला नरसिम्हा रेड्डी ने शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलायी.
पटना हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित के रिटायर होने के बाद न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे.
समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, वन व पर्यावरण ,मंत्री पीके शाहीनगर विकास व आवास मंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, सूचना आयुक्त अरुण वर्मा, बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत हाइकोर्ट के कई न्यायाधीश व अधिवक्ता समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव मौजूद थे.