टेक्निकल व रेवेन्यू कलेक्शन की ट्रेनिंग लेंगे बिजलीकर्मी
पटना: नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में बिजली कर्मियों को टेक्निकल सहित रेवेन्यू कलेक्शन कार्यो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कंपनी द्वारा विद्युत आपूर्ति अंचल मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा व पूर्णिया के एमआरटी प्रमंडल में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण देने का काम साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी में तैनात अभियंता […]
पटना: नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी में बिजली कर्मियों को टेक्निकल सहित रेवेन्यू कलेक्शन कार्यो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कंपनी द्वारा विद्युत आपूर्ति अंचल मोतिहारी, छपरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा व पूर्णिया के एमआरटी प्रमंडल में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण देने का काम साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी में तैनात अभियंता करेंगे.
कार्यपालक अभियंता बीके चौधरी, सहायक अभियंता मो अजमत हुसैन, कनीय सारणी पुरुष विजय कुमार व प्रशिक्षित खलासी कृष्णा यादव प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.
इन तिथियों में होगा प्रशिक्षण
पांच जनवरी से लेकर दो फरवरी तक अलग-अलग प्रमंडल में प्रशिक्षण देने का काम होगा. पांच से सात जनवरी तक, एमआरटी प्रमंडल मोतिहारी, आठ से दस एमआरटी प्रमंडल छपरा, 12 से 14 एमआरटी प्रमंडल दरभंगा, 15 से 17 एमआरटी प्रमंडल समस्तीपुर, 28 से 30 एमआरटी प्रमंडल सहरसा व 31 जनवरी से दो फरवरी तक एमआरटी प्रमंडल पूर्णिया में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इनका लेंगे प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को मीटर डिसप्ले, एलटी/एचटी मीटर का कनेक्शन, कनेक्शन करने के दौरान चोरी रोकने का ध्यान, पावर सब स्टेशन में बैटरी का रख-रखाव सहित अन्य टेक्निकल चीजों की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा रेवेन्यू कलेक्शन संबंधी कार्य के बारे में बताया जायेगा.