सभी एजेंसियों में मिलेगा बीपीएल गैस कनेक्शन

पटना: अब सभी एजेंसियों से बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मिलेगा. पहले बीपीएल गैस कनेक्शन राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरक (आरजीजीएलवी) के यहां से मिलता था, लेकिन नियमों में बदलाव किया गया है. अब उन्हें मुख्य वितरक से भी गैस कनेक्शन मिल सकेगा. गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित निर्देश सभी गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:07 AM

पटना: अब सभी एजेंसियों से बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मिलेगा. पहले बीपीएल गैस कनेक्शन राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरक (आरजीजीएलवी) के यहां से मिलता था, लेकिन नियमों में बदलाव किया गया है.

अब उन्हें मुख्य वितरक से भी गैस कनेक्शन मिल सकेगा. गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित निर्देश सभी गैस वितरकों को भेजा जा रहा है. निर्देश में कहा गया है कि जो भी बीपीएल परिवार गैस कनेक्शन चाहते हैं, उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराये. सभी वितरकों को ऐसे गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हैं.

बीपीएल कार्ड के साथ देना होगा आवेदन : जिन बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन की जरूरत हैं, उन्हें अपने नजदीकी गैस वितरक के यहां बीपीएल कार्ड के साथ आवेदन करना होगा. फिर ऐसे आवेदनों की जांच करायी जायेगी. जांच में सही पाये जाने पर ऐसे बीपीएल परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. अब ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में रहनेवाले बीपीएल परिवार भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

800 रुपये में दिया जाना है कनेक्शन : पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान के निर्देश के बाद बीपीएल परिवारों को पहली जनवरी से 31 मार्च तक 800 रुपये में सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन उपलब्ध कराना है. इसमें उन्हें एक भरा हुआ सिलिंडर, एक रेगुलेटर, पाइप मिलेगा. इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज भी जुड़ा होगा. केंद्र सरकार 1600 रुपये का छूट देगी. अभी सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन 2400 रुपये में दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version