चार दिनों से सफर कर रहा था शव रेलकर्मियों को भनक तक नहीं लगी
पटना: राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स यार्ड स्थित एक बोगी में शनिवार को रेलकर्मी चुन्नी लाल का शव मिला. वह यार्ड में ही खलासी था. यूपी के मुगलसराय का निवासी चुन्नी राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक और पटना कुर्ला एक्सप्रेस के मेंटेनेंस का काम देखता था. 30 दिसंबर की रात उसने नाइट शिफ्ट में ड्यूटी की थी. […]
पटना: राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स यार्ड स्थित एक बोगी में शनिवार को रेलकर्मी चुन्नी लाल का शव मिला. वह यार्ड में ही खलासी था. यूपी के मुगलसराय का निवासी चुन्नी राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक और पटना कुर्ला एक्सप्रेस के मेंटेनेंस का काम देखता था. 30 दिसंबर की रात उसने नाइट शिफ्ट में ड्यूटी की थी.
वहां के कर्मियों को आशंका है कि ड्यूटी के दौरान ही उसकी मौत हो गयी और चार दिनों तक उसका शव कोच में ही पड़ा रहा. शनिवार की सुबह जब कोचिंग कॉम्प्लेक्स में काम करनेवाले नगीना पासवान कोच अलग करने के लिए बोगी में चढ़े, तो उनको चुन्नी लाल का शव दिखा. फिर उसने यार्ड के अधिकारियों व रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी.
डेली दो किमी सफर करता रहा शव : स्पेचर कोच नंबर इसीआर 06475 में मिला रेल कर्मी का शव रोजाना दो किमी का सफर तय कर रहा था. बावजूद कोचिंग कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. रेलकर्मियों का कहना है कि जिस कोच में शव मिला है, वह पटना कुर्ला एक्सप्रेस का है. उस कोच को रोजाना यार्ड से कुम्हरार गुमटी तक शंटिंग किया जा रहा था. घटना ने यार्ड में निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है, जबकि यार्ड में आरपीएफ के दो जवान तैनात किये गये हैं. रेल एसपी पीएन मिश्र ने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मामले को दर्ज करने के लिए कहा गया. छानबीन के लिए एक टीम गठित की गयी है. घटना का पता लगने के बाद कार्रवाई की जायेगी.