पटना: राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष (2015-16) के दौरान व्यक्तिगत फायदा मिलनेवाली योजनाओं के रुपये शिविर लगा कर नहीं बांटने की तैयार कर रही है. इन योजनाओं के रुपये सीधे संबंधित लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को ऐसे लोगों का डाटाबेस तैयार करने के लिए कहा है.
इन विभागों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी बैंकों में खुल रहे खातों से लाभुकों का नाम लेने के लिए कहा गया है. जिस योजना से जो लाभुक जुड़ा हुआ है, इसकी सूची संबंधित विभाग को तैयार करने की जवाबदेही होगी. सरकार आगामी वित्तीय वर्ष से सभी व्यक्तिगत योजना या किसी व्यक्ति विशेष की जुड़ाववाली योजना के लोगों को सीधे उनके खाते में पैसे देने की पूरी तरह से तैयारी कर रही है. इस संबंध में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव या सचिव को पत्र लिखा है. साथ ही वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह ने डाटाबेस तैयार करने के लिए खास दिशा-निर्देश दिये हैं.
शिविर में राशि लेने के झंझट से मिलेगी मुक्ति
सीधे खाते में रुपये ट्रांसफर करने की इस नयी व्यवस्था से संबंधित लोगों को शिविर में रुपये लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रत्येक महीने या योजना में निर्धारित समयावधि पर उनके खाते में पैसे चले जायेंगे. ऐसी योजनाओं में किसी तरह के मिडिलमैन की भूमिका खत्म हो जायेगी. राज्य में ऐसी करीब 24 योजनाओं में यह व्यवस्था लागू हो जायेगी. इसमें साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन, मेद्यावृत्ति, हुनर, इंदिरा आवास, मनरेगा की मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या सुरक्षा योजना, अंतर जाति विवाह योजना, कृषि यांत्रिकीकरण के अलावा कृषि समेत अन्य विभागों में सब्सिडी मिलने वाली तमाम योजनाएं शामिल हैं.