भाजपा कार्यसमिति की बैठक कल से, मिशन 175+ पूरा करने के लिए बनेगी रणनीति

पटना: पांच और छह जनवरी को पटना के विद्यापति भवन में होनेवाली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में मिशन 175 + का लक्ष्य हासिल करने पर सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारी और सदस्य मंथन करेंगे. बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, सौदान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री राम लाल, दिनेश शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:13 AM

पटना: पांच और छह जनवरी को पटना के विद्यापति भवन में होनेवाली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में मिशन 175 + का लक्ष्य हासिल करने पर सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारी और सदस्य मंथन करेंगे. बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, सौदान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री राम लाल, दिनेश शर्मा आदि शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार को बचाने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए बैठक में गहन चर्चा होगी. उससे पहले रविवार को पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक होगी. जदयू से गंठबंधन टूटने के बाद सूबे में कानून-व्यवस्था का राज किस तरह ध्वस्त हुआ, अपराध और अपहरण उद्योग फिर से कैसे फल-फूल रहा है, राजद-जदयू के विलय को करारा जवाब कैसे दिया जाये, इस पर भी चर्चा होगी. प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि यह चुनाव वर्ष है. सूबे की बदहाल स्थिति को देखते हुए आंदोलन की रणनीति तय होगी. कार्यकर्ताओं के घर-घर जाने का कार्यक्रम तय किया जायेगा. कार्यकर्ता घर-घर जाकर राजद-जदयू विलय के दुष्परिणामों से जनता को अवगत करायेंगे.

भूपेंद्र यादव व सौदान सिंह पहुंचे पटना

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार बीजेपी के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय सह संगठन महा मंत्री सौदान सिंह शनिवार को पटना पहुंच गये. दोनों नेता कार्यसमिति की बैठक में शरीक होने आये हैं. बिहार भाजपा का राष्ट्रीय प्रभारी बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र यादव पटना आये हैं. एयरपोर्ट पर सुशील मोदी, नंद किशोर यादव,मंगल पांडेय, नागेंद्र जी, सूरज नंदन कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद, संजय मयूख, अरुण सिन्हा, डॉ उषा विद्यार्थी, सत्यदेव नारायण आर्य, विजय सिंह यादव, प्रवीण यादव, संजय गुप्ता, पंकज सिंह, सीताराम पांडेय, हेमलता वर्मा और नीलम सहनी ने उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version