राज्य के 26 लाख कामगारों को तय समय में मिलेगी सहायता
बिहार में 26 लाख निबंधित कामगारों को तय समय पर सहायता मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग ने सभी कामगारों के लिए समय- सीमा तय कर दी गयी है
पटना. बिहार में 26 लाख निबंधित कामगारों को तय समय पर सहायता मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग ने सभी कामगारों के लिए समय- सीमा तय कर दी गयी है, जिसमें कब किस कामगार को आवेदन करने के बाद कितने समय में मिलेगा एवं नहीं मिलने इसको लेकर पूरी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. आदेश का पालन नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों पर विभागीय स्तर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव श्याम बिहारी मीणा की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है. अब तक कामगारों के लिए आवेदन करने की कोई समय सीमा तय नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है