महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को है. इस अवसर पर पटना में शोभा यात्रा समितियां 26 झांकियां निकालेंगी. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. शुक्रवार को सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पटना सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम आयोजन क्षेत्र व स्थल का भ्रमण करेगी. गुरुवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पदाधिकारियों व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक व विधायक डाॅ संजीव चौरसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में डीएम व एसएसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारु यातायात और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस अवसर पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी के माध्यम से मॉनीटरिंग होगी. बाइकर्स गैंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी. एडीएम विधि-व्यवस्था नगर पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम के अवसर पर नोडल पदाधिकारी रहेंगे.
डीएम ने कहा कि पटना सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम शुक्रवार को आयोजन क्षेत्र व स्थल का भ्रमण करेगी. समिति में एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, नगर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, एडीएम विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह व महाप्रबंधक पेसू मुर्तुजा हेलाल शामिल हैं. टीम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा.
Also Read: पटना में बिछेगा 450 किमी लंबी नालियों का नेटवर्क, गंगा में गंदा पानी गिरना होगा बंद, जानिए कब होगा तैयार
बैठक में श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक व विधायक डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष शोभा यात्रा समितियों द्वारा 26 झांकी निकाली जायेगी. विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा पहुंचेगी. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों के साथ चिकित्सक दल सहित एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. फायर ब्रिगेड युनिट की प्रतिनियुक्ति होगी. चलंत शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी. शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा. पीएचइडी द्वारा पांच वाटर एटीएम के साथ समुचित संख्या में पेयजल टैंकर की व्यवस्था की जायेगी.