संवाददाता, पटना पटना नगर निगम ने शहर के सभी अपार्टमेंट का सर्वे किया है, जिसके दौरान कुल चार हजार अपार्टमेंट और 74 हजार फ्लैट की पहचान की गयी है, जिनमें से 26 हजार फ्लैट बिना रजिस्ट्रेशन के हैं. इनका असेसमेंट नहीं किया गया है. अब इन सभी बिना रजिस्ट्रेशन वाले फ्लैट के मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है. 31 सितंबर तक सेल्फ असेसमेंट नहीं करने पर इन फ्लैट मालिकों को 100 प्रतिशत पेनाल्टी के साथ जुर्माना भी देना होगा. पटना नगर निगम ने आम लोगों से भी अपील की है कि ससमय अपनी संपत्ति कर का निर्धारण करवा लें और टैक्स का भुगतान कर पेनाल्टी से बचें. पटना नगर निगम की टीम द्वारा संपत्ति कर संग्रहण के साथ साथ नयी संपत्ति का कर निर्धारण भी ऑन स्पॉट किया जा रहा है. इसके असेसमेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं. पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/ के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं. नगर निगम के पोर्टल पर उपलब्ध Self Assessment Form भर कर शहरवासी स्वयं कर निर्धारण और पुनर्निधारण का कार्य कर सकते हैं. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक नगर निगम मुख्यालय और अंचल कार्यालय में काउंटर पर आम लोग अपनी संपत्ति कर का असेसमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं. आम लोग निगम कर्मियों को आवंटित पीओएस मशीन अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम, फोन-पे, जीपे और अन्य यूपीआइ से भी संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है