बरबाद करने वालों का जमावड़ा है महाविलय : नंद किशोर,सं
संवाददाता,पटना राजद-जदयू के महाविलय पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि यह विलय नहीं बल्कि बिहार को बरबाद करने वालों का जमावड़ा है. रविवार को उन्होंने पूर्व सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि वह सिर्फ गुड गवर्नेंस की बात ही करेंगे या कुछ करेंगे भी? भाजपा के साथ […]
संवाददाता,पटना राजद-जदयू के महाविलय पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि यह विलय नहीं बल्कि बिहार को बरबाद करने वालों का जमावड़ा है. रविवार को उन्होंने पूर्व सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि वह सिर्फ गुड गवर्नेंस की बात ही करेंगे या कुछ करेंगे भी? भाजपा के साथ भयमुक्त बिहार बनाने वाले नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिला कर बिहार को ‘भययुक्त’ बना दिया है. उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास तो कभी लालू प्रसाद के एजेंडा में था ही नहीं. उनसे मिलने के बाद नीतीश कुमार के लिए भी यह महज ‘जुबानी एजेंडा’ बन कर रह गया है. कभी दिन में लालटेन ले कर समर्थक ढूंढ़ रहे लोग भाजपा के विजय रथ को पंक्चर करने का दावा कर रहे हैं. ऐसे लोग भूल रहे हैं कि भाजपा के विजय रथ का एक पहिया विकास का है,तो दूसरा सुशासन का. तीसरा भ्रष्टाचार मुक्त शासन का,तो चौथा जन उम्मीदों का. रथ को पंक्चर करने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद चुनाव लड़ नहीं सकते. इसी का फायदा उठा कर नीतीश कुमार विलय से पहले खुद को नेता साबित करने में जुटे हैं. अवसरवादी नेता लालू प्रसाद हैं या नीतीश कुमार या मुलायम सिंह यादव. यह किसी को नहीं पता है. सुशासन और विकास की सही तसवीर सामने न आये. इसके लिए जदयू सरकार ने जान बूझ कर सूचना आयोग को निष्प्रभावी बना दिया है.