बोर्डर पर तनाव नरेंद्र मोदी व आरएसएस का देन : लालू
संवाददाता,पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि भारतीय सीमा पर तनाव की स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस का देन है. जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से यह हालात हो गये हैं. जब आर्मी का कर्नल मारा जाता है तो यह बैठक करते रहते हैं. जब चीनी घुसपैठ होती है तो नरेंद्र […]
संवाददाता,पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि भारतीय सीमा पर तनाव की स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस का देन है. जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से यह हालात हो गये हैं. जब आर्मी का कर्नल मारा जाता है तो यह बैठक करते रहते हैं. जब चीनी घुसपैठ होती है तो नरेंद्र मोदी गुजरात में बैठक करते हैं. देश को जलाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी द्वारा तरह-तरह का बयान देकर समाज को तोड़ना चाहते हैं. श्री प्रसाद रविवार को दिल्ली रवाना होने के पहले मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म अभिनेता आमिर खान ने पीके अच्छी फिल्म बनायी है. उसको तो पीके वन,टू और थ्री के समान सिरिज बनायी चाहिए. इससे पाखंडियों को बेनकाब किया है. लोजपा नेता राम विलास पासवान को उन्होंने साइबेरियन पक्षी बताया और कहा कि वह ऐसे चिडि़या हैं जो मौसम के अनुसार भ्रमण करते हैं.