ठेके में आरक्षण की बात मेरे कुछ मंत्रियों को भी नहीं पच रहा

20-20 खेल रहे हम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा व अकलियत के बीपीएल परिवार के लोगों को अब 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ नक्सली उनसे मिलने आये थे. मैंने नक्सलियों से कहा कि वे समाज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

20-20 खेल रहे हम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा व अकलियत के बीपीएल परिवार के लोगों को अब 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ नक्सली उनसे मिलने आये थे. मैंने नक्सलियों से कहा कि वे समाज की मुख्यधारा में जुडं़े और विकास में सहयोग करें. इस पर नक्सलियों ने कहा कि किस विकास की बात करते हैं. उसी विकास की जहां योजनाओं का इस्टीमेट बनता है 50 हजार का और काम होता है 10 हजार का. इसलिए मैंने नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने व वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह निर्णय लिया है कि 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण नीति लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बात मेरे मंत्रिमंडल के कुछ लोगों को भी नहीं पच नहीं रहा है. लेकिन, हम पचा देंगे. वे लोग समझ रहे हैं कि हम फिफ्टी-फिफ्टी (वनडे) मैच खेल रहे हैं, लेकिन हम तो 20-20 खेल रहे हैं. हम यह आरक्षण लागू करके ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version