बख्तियारपुर सं / पेज 6
मुफ्त जांच शिविर में हुआ एक हजार लोगों का इलाज / फोटोबख्तियारपुर. इस भौतिकवादी युग में बड़े मुकाम हासिल करने के उपरांत लोग अपने पूर्वजों व परंपराओं को विस्मृत करते जा रहे हैं, वहीं डॉ विकास सिंह ने अपने दादा स्व सुरेश चंद्र सिंह के पुण्य स्मृति पर अपने पैतृक गांव करनौती में मुफ्त चिकित्सा […]
मुफ्त जांच शिविर में हुआ एक हजार लोगों का इलाज / फोटोबख्तियारपुर. इस भौतिकवादी युग में बड़े मुकाम हासिल करने के उपरांत लोग अपने पूर्वजों व परंपराओं को विस्मृत करते जा रहे हैं, वहीं डॉ विकास सिंह ने अपने दादा स्व सुरेश चंद्र सिंह के पुण्य स्मृति पर अपने पैतृक गांव करनौती में मुफ्त चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन कर उनकी पुण्यतिथि को जीवंत बना दिया है. उक्त बातें सांसद सुशील सिंह ने रविवार को स्व सुरेश चंद्र की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित मुफ्त चिकित्सा व जांच शिविर में कहीं. बुद्धा डेंटल हॉस्पिटल पटना के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि प्रत्येक गांव में इस तरह के चिकित्सा व शिविर का आयोजन हों, तो निश्चित रूप से हम स्वस्थ भारत की कल्पना कर सकते हैं. शिविर में डॉ विकास सिंह के अतिरिक्त डॉ सरिता सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ विकास सौरभ, डॉ अनुज सिंह व डॉ राजीव रंजन सिंह ने लगभग एक हजार लोगों का नि:शुल्क उपचार किया. कार्यक्रम के आयोजक उमेश प्रसाद सिंह द्वारा रोगियों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया. इसके पूर्व सांसद सुशील सिंह सहित तमाम अतिथियों ने स्व सुरेश चंद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर अभय कुमार सिंह, भारती सत्येंद्र देव, अरुणी सिंह, अमलेश कुमार चौहान, राज कुमार राजू, मनोहर यादव, मो अलीम, जीवन सिंह आदि मौजूद थे.